शायरी

 सुबह को शाम बना देंगे 

जमीं को आसमां बना देंगे

इश्क कुछ इस कदर बढ़ रही हैं 

कि मुहब्बत का एक जंहा बना देंगे 🥰🥰


दिल से दिल की गहराईयो में झांक कर दे

मुहब्बत में मुझे भी आजमा कर तो देख

तकलुफ तो बहुत हैं इस जहां में पर

मुझे देख कर जरा मुस्कुरा कर तो🥰🥰


अजीब सी दस्ता हैं इश्क की #

ये कम्बख्त कामयाबी तलाशती हैं##

और कामयाब लोग हैं कि #

इश्क ही नहीं करते हैं ##🤣🤣🤣🤣


हमने शर्ते क्या रख दी मुहब्बत में#

साथ निभाने की##

उसने कोई कसर नहीं छोड़ी #

मुझे आजमाने में##😂😂😂

.................... 🤓👐👏🤑





टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट