तेरे जाने के बाद......
जाने के बाद मैं कभी रोई नहीं
हा मगर रातो को कभी सोई नहींं
इलतीज़ा नहीं हैं खुदा से अब तुझे पाने की
पर सच कहु तो एक पल भी तुझे भुलाई नहीं
दर्द तो बहुत दिये तुमने मुहब्बत में
तब भी यादों को मैंने मिटाई भी नही
दास्तां अधूरी रही हमारी इश्क की
मुकम्मल हो इस वास्ते कभी गिड़गिराई नहीं
तुझे पाने की तलब थी मुझे अरसो से
पर मैंने तुझे ये बात कभी बताई भी नहीं


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें