सूरज की बारात
सूरज की बारात आई
किरणो को भी साथ लाई
नन्ही नन्ही कलियों की
खिलने की सगौत आई
अंधकार को दूर भागाकर
एक नई सुबह को साथ लाई
सूरज की बारात आई
किरणो को भी साथ लाई
नई उमंगे नया सबेरा
खुशियों की बरसात लाई
उठो जागो कामों पे लगो
कहने को ये बात आई
सूरज की बारात आई
किरणों को भी साथ लाई


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें