जंग अभी जारी हैं
जीतने को जंग अभी जारी है
हार कर भी हिम्मत हमने कब हारी हैं
किस्मत पर मेरी जज्बा अभी भारी हैं
कामयाब होने की हर कोशिश हमारी जारीहैi
जीतने को जंग अभी जारी हैं
फासला है अभी रास्ते से मंजिल की
जुनून हैं मंजिल तक पहुंच जाने
की
रोकती है कुछ दस्तूर इस जमाने की
उड़ने को पूरी आसमान अभी खाली हैं
जीतने को जंग अभी जारी हैं
हार कर भी हिम्मत हमने कब हारी है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें