सावन की 7वीं सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा करते कावरियां
सावन की 7वीं सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए कावरियां भक्त सोनपुर से पहलेजा घाट से जल लेकर पैदलयात्रा कर रहे हैं। रविवार को कावरियाँ मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे, रास्ते में उनके ठहरने के लिए जगह-जगह राहत शिविर लगाया गया हैं, जिनमें उनके रहने - खाने और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध हैं।
ऐसी मान्यता हैं कि सावन की सोमवारी के दिन बाबा गरीब स्थान पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालूओ की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें