मैं वक्त हूं.....

 

       मैं वक्त हूं कभी रुकता नहीं हूं

      उलझ जाते है कुछ लोग मुझे अपना मानकर

      कोई कहे उनसे मैं कभी ठहरा कहा हूं

      मैं सबका हूं पर कोई मेरा नहीं हैं

      साथ चले जो मेरे मैं उनका साथी हूं 

     जो छूट गए है मुझ से मैं उसका बर्बादी हूं

     लोग कहते हैं की वक्त बलवान होता है

      उनके ये कहने पर मैं इतराता नहीं हू

       मैं वक्त हू कभी रुकता नहीं हू..........🥰


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट