तेरी मुहब्बत को निभाऊंगी

 


                      मैं अकेली ही सही

तेरी मुहब्बत को निभाऊंगी

अपनी दिल की ये बातें

अब किसी को न बताउंगी

मैं अकेली ही सही

तेरी मुहब्बत को निभाऊंगी

तेरी यादों के सहारे

अपनी दुनियां बसाऊंगी

मैं अकेली ही सही

तेरी मुहब्बत को निभाऊंगी

शिकायते नहीं है अब तुझसे

मुझे छोड़ जाने को इस कदर

तेरी खुशियों के वास्ते अब भी

रब से दुआएं मैं करूंगी

मैं अकेली ही सही

तेरी मुहब्बत को निभाऊंगी 🥲

              Panted by :- Ruby

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट