सवाल क्यों?????🤔🤔
ये न पूछो कि मेरा हाल कैसा है?
मेरी खामोशी पर यह सवाल कैसा है?
एक अरसे से मैं मुस्कुरा ही नहीं थी
अब मेरी मुस्कुराहट पर यह बवाल कैसा है?
चाहत थी तब तुम चाहे नहीं
अब छोड़ जाने पर यह मलाल कैसा है?
मुझे ढूंढ रहे हो अपने सवालों में
तुम कौन हो ? बोलो मेरा जवाब कैसा है?
ख्वाइशे दफन कर दी मैंने दिल के किसी कोने में
तेरे बिन जीने का ये मेरा अंदाज कैसा है?😍😍



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें