सिटी ऑफ फ्लाइओवर

मैंने अब तक बिहार के कई शहरों को देखी हूं, घूमी हू , महसूस की हूं। पर बिहार की राजधानी पटना घूमने की अनुभव उन शहरों से काफी अलग रही। ऐसा इसलिए नहीं की ये बिहार की राजधानी है इसलिए बिहार के अन्य शहरों से ज्यादा विकसित है। किसी भी शहर के विकास मापने का क्या पैमाना है मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं हैं। पर बिहार के विकसित शहरों की रैंकिग में पटना का स्थान प्रथम हैं।


अगर आप किसी काम से पटना आते है अपनी सवारी से तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की जिस स्थान पर अपको जिस समय पर जाना है उससे तीन घंटे पहले उस स्थान पर पहुंचने के लिए निकाल जाए। तब जाकर आप नियत समय पर पहुंच पायेंगे। ऐसा नहीं की पटना की सड़के अच्छी नहीं हैं। सड़क तो यहां की ऐसी हैं की आप मिनटों में किलोमीटर की दूरी तय कर लेंगे। बात ये भी नहीं की ट्रैफिक की वज़ह से वक्त ज्यादा लगता हैं  गंतव्य तक पहुंचने में। वजह ये है की यह की फ्लाईओवर वाली आपको वैसे घूमती है जैसे प्रेम में परे युवक को उसकी प्रेमिका घूमती हैं। प्रेमी जैसे - जैसे उसके पास आना चाहता हैं वो दिखती बस पास है दूरी तो मिलों की होती हैं।


आपको बता दे की राजधानी पटना में कई ऐसे इलाके हैं जो पूरी तरह से फ्लाईओवर और शानदार सड़के बनने से यह इलाका बदल चुका है जिसमें बेली रोड पर बीपीएससी कार्यालय के पास इसके अलावा ललित भवन के पास पुनाइचाक के पास हड़ताली मोड़ के पास बिहार म्यूजियम के सामने इसके अलावा बोरिंग रोड मोड़ दरोगा राय पथ सर्कुलर रोड इसके साथ-साथ बोरिंग रोड चौराहा एग्जिबिशन रोड बहादुरपुर कुमरार और अगम कुआं इसमें शामिल है । आगे को निर्माणरत फ्लाईओवर हैं वो चिरैयाटाड के पास में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इसके अलावा राजेंद्र नगर के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है वही बहादुरपुर पुल के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है इसके अलावा सचिवालय के पास फ्लाईओवर और दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार जाने के लिए एम्स दिखा एलिवेटेड रोड भी बन चुका है इसके अलावा आर ब्लॉक से दीघा ने अटल पथ पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है इसके अलावा जेपी सेतु का भी अभी दूसरे सेक्शन का निर्माण किया जा रहा है।

इन तमाम फ्लाईओवर की रहमो करम से हमारी राजधानी पटना सिटी ऑफ फ्लाईओवर बन चुकी हैं। भले ही फैलीओवरों की वजह से पटना ने एक उपनाम  हासिल किया हो। पर यहां कभी-कभी आने वालों की यहां की फ्लाईओवर निराश कर देती हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट