मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
दूर जाकर भी तुम पास आते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
मुमकिन नहीं था तेरा साथ पाना
ये जानकर भी हम तुम्हें आजमाते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
तुझे बेवफा कह हम ख़ुद को मानते रहे
बरबस तेरी यादों से हम पीछा छुड़ाते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे
रजा रब की थी या तुम्हारी
बिछड़ के भी तुम मुझे हर वक्त याद आते रहे
मैं बुलाती रही तुम जाते रहे 😔😔😔😜😴
Composed by:- Ruby



Wah
जवाब देंहटाएं