"सिनेमा सप्तक" का प्रथम लोकार्पण

 पटना: मौलाना मजरुल हक अरबी एण्ड फारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता वजन संचार विभाग में "सिनेमा सप्तक" पुस्तक का सफल लोकार्पण किया गया। पुस्तक के लेखक जाने माने साहित्यकार अनिरुद्ध शर्मा है। इस पुस्तक में उन्होंने बीते सात दशक के सिनेमा के गीतों की विवेचना सरल व सहज भाषा में की है ,जो की उल्लेखनीय है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के रजिस्टर कामेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से सिनेमा में गीतों का बदलाव बीते दशकों में किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि संगीत भारतीय सिनेमा की सिनेमा की आत्मा मानी जाती है। सफल गीतकार वही होते हैं जो तीन से चार मिनट में गीत के भावों को ऐसे प्रस्तुत करते हैं, जो मानव जीवन के कई हिस्सों को छूता है। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकारिता व जन संचार के H.O.D डॉक्टर मुकेश ने इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थीगण से पढ़ने की अपील की।


वही कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग के प्रोफेसर निखिल आनंद गिरि ने की।धन्यवाद भाषण डॉक्टर रंजीत के द्वारा की गई। मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य विभाग के सैकड़ो छात्र- छात्रा एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट