प्रेम
आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए
वो है प्रेम
दुनिया की सारी खुशी मिलने के बाद भी
आपको किसी एक की कमी उदास कर जाए
वो है प्रेम
सुबह आंखें खुलती ही जिसकी ख्याल
आपको पहले आए
वो है प्रेम
जिससे झगड़ा करने के बाद भी
आपका दिल बात करने को रहे बेकरार
वो है प्रेम
सब कुछ मिल जाने के बाद भी
आपकी चाहत रहे जिसे पाने की
वो है प्रेम......



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें