मौन के मायने
इंसान जब मौन होता है
मौन के कई मायने होते है
किसी अपने से छले जाने पर
दुःख से मौन होना
किसी को खोने के बाद
उसके वापस न आने की निराशा से
हताश हो कर मौन होना
बेवजह के सवालों से
जवाब के बदले मौन होना
जब लगता हो बोलने पर
नाहक नुकसान होगा उसका
ऐसे मौके पर मौन होना
या कभी लगता है कि
उसके बोले जाने का
कोई मतलब नहीं है
ऐसे में अच्छा लगता है
बस उसका मौन होना



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें