प्रेम की जीत
मिल ही जाएगा ढूंढने पर
कोई और तुम्हें हम से बेहतर
मैंने खुद को बेहतरीन समझा ही कब हैं
चाहे कोई तुम्हें हम-सा तो ही मुझे भूलना
भूलना एक प्रक्रिया है, याद आना प्रकृति
प्रकिया से पुरजोर कोशिश करना मुझे भूलने की
पर प्रकृति का तुम क्या करोगे
वादे, इरादे को रख देना किसी ताख पर
यादों का कफ़न उतार फेंकना अपने जेहन से
अतीत के पन्नों पर मेरा नाम लिख कर जला देना
कुछ इस कदर कि मैं विलीन हो गई हु पंचतत्वों में
स्मृतियों से पदचिन्ह भी मिटाने का अथक प्रयास करना
और अगर मैं फिर भी याद आऊं तो मान लेना
मेरा प्रेम जीत लिया हैं तेरे सत्य को 🙏




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें