"यादें"

याद है तुम्हें, जब हम पहली बार मिले थे?

दिल की बातें, तुम आँखों से कर रहे थे।

वो स्पर्श... आज भी सहला देती हैं यादों को,

हाथों में हाथ डाले, तुम बेवजह मुस्कुरा रहे थे।


वो लम्हा अब बीत कर अतीत हो गया,

शायद अब हम मिल न पाएंगे कभी उस तरह।

पर आज भी, जब कभी उदास होती हूँ,

तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा सामने होता है।


और मैं भूल जाती हूँ — मैं अकेली हूँ,

तुम पास नहीं हो, तो क्या हुआ?

तुम्हारी यादें...

हमेशा मेरे साथ होती हैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट