@@@@शायरी@@@@@

 ज़िंदगी जब तक है

ख़ुशबू-सा जिया जाए,

टूटे हुए लम्हों को

अब दिल से रिहा किया जाए।


इश्क़ में हम ख़ुद को

कई बार हार चुके हैं,

अब ज़रूरी है कि

अपने आप को फिर से सम्भाला जाए।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट