इश्क़ की तासीर
दिल की बातें खामोशियों में बयां होना इश्क़ है,
सांसों की लय पर किसी का नाम होना इश्क़ है।
रूह की गहराइयों तक उतर जाना उसका,
हर धड़कन में उसी का जहां होना इश्क़ है।
भीड़ में भी जब निगाहें सिर्फ उसी को तलाशें,
हाथ थामे बिना भी साथ होना इश्क़ है।
दुआओं में जब सिर्फ वही चुपके से मांगें,
ख़ुदा से मिलाने का अरमान होना इश्क़ है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें