जिनका कोई अरमान नहीं होता,
उनका जीवन आसान नहीं होता।
जिसके पास ज़मीन नहीं होती,
उसका कोई आसमान नहीं होता।
"दौलत ज़रूरी नहीं" —
ये कहने की बस बात है,
बिना दौलत के अब
सम्मान नहीं मिलता।
रोटी कमाने के लिए
रोज़ी माँगना नहीं होता,
ये भ्रम पालना भी
आसान नहीं होता।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें