धीरे-धीरे तुझको भुला लूँगी मैं,

तेरी हर एक याद से दूरी बना लूँगी मैं।

दूर जाने से क्या मिटेगा वो इश्क़ सारा —

मैं तन्हा रहकर भी खुद में जी लूँगी मैं।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट