मैं लौटूंगी —


मैं लौटूंगी —

जब मेरी ख़ामोशियों पर तेरा शोर होगा।
जब तेरे जीवन में मोहब्बत का नया भोर होगा।
मैं कहीं दूर जाकर पास होने का इंतज़ार करूँगी,
पता नहीं कब तेरे दिल में मुहब्बत का अँजोर होगा।
तू तलाशता फिरेंगा किसी दिन मुझ-सा कोई रहनुमा;
उसी दिन हमारी दास्ताँ का नया मोड़ होगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट